
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संभाग ग्वालियर-चम्बल DEO के इस तुगलकी आदेश की कड़ेब शब्द में भर्त्सना करती है। साथ ही सरकार से माँग है कि DEO होशंगाबाद के विरूद्ध कार्रवाई की जावे। जिससे ऐसे आदेशो की प्रदेश में पुनरावृति न हो।
कार्रवाई की माँग करने वालो में शिक्षक कांग्रेस नेता बाल कृष्ण शर्मा जगदीश मिश्रा, कमल द्विवेदी, राम कुमार पाराशर, नाथू राम शर्मा, प्रमोद शर्मा, जीएस मौर्य ,गिरिराज शर्मा ओ.पी. रिछारिया, (ग्वालियर) प्रमोद त्रिवेदी, हरी मोहन शर्मा, हरीश तिवारी, उमेश सिकरवार, के.एस. वर्मा, राशिद खान, राजेंद्र सिंह, भोला राम शर्मा, गजेंद्र रावत, पवन गुप्ता बृजेश तिवारी आदि प्रमुख है।