बड़े फैसले अचानक ही होते हैं: वित्तमंत्री

500 और 1000 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाचव में वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद उतर आए हैं। न सिर्फ उन्होंने फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि विरोधियों के आरोपों पर भी पलटवार किया।

इस फैसले के समर्थन में अरुण जेटली की सीधी बातें-
1. फैसले से ईमानदार लोग खुश हैं।
2. बड़े फैसले अचानक करने होते हैं।
3. मोदी रूटीन की सरकार चलाने नहीं आए।
4. कैश की जगह चैक का इस्तेमाल करें।
5. गोपनीय तरीके से छप रही थी नई करेंसी।
6. तकलीफ की बात बेबुनियाद।
7. हर राज्य को इसका लाभ होगा।
8. घर पर रखे नोट बैंक जाकर बदल सकते हैं।
9. फैसले से साफ-सुथरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया।
10. जिनके पास काला धन है वो परेशान।
11. राजनीतिक दलों के ऊपर भी पड़ेगा असर।
12. सामान्य परिवार ना करें चिंता।
( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !