शहडोल चुनाव: हिमाद्री सिंह माली हालत कड़क, प्रचार लस्त

शहडोल। कांग्रेस प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की हालत कड़क हो गई है। उनके पास चुनाव में खर्च करने के लिए पैसे नहीं है। प्रचार अभियान धीमा पड़ गया है। हिमाद्री ने कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश से निवेदन किया है कि वो कांग्रेस के खजाने से मोटी रकम दिलवाएं नहीं तो जीत नहीं पाएंगे। 

हिमाद्री सिंह की शिकायत के बाद मोहन प्रकाश ने पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से शहडोल और नेपानगर विधानसभा प्रत्याशियों के लिए चुनावी फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। कांग्रेस के फॉर्मेट में लोकसभा प्रत्याशी के लिए 75 फीसदी और विधानसभा के लिए 50 फीसदी फंड दिया गया है। 

दिग्विजय ने भी की सिफारिश
इस मामले में दिग्विजय सिंह ने भी मोतीलाल वोरा से अतिरिक्त धनराशि देने का आग्रह किया है। विदित है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शहडोल उप चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रखी है और कांग्रेस प्रत्याशी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !