
हनुमानगंज पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे, नादरा बस स्टैंड के पास नशे में धुत पूजा कोरी ने एक युवक मदन सिंह पर बीयर की बोतल फोड़कर हमला कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस का कहना है कि हमले के समय मदन सिंह भी नशे में था।
पुलिस का कहना है कि इस हमले में मदन सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि कल रविवार देर रात फरियादी मदन सिंह के शिकायती आवेदन पर आरोपी पूजा कोरी के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की देने की धारा 324, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पूजा कोरी फरार चल रही है। आरोपी की तलाश जारी है, उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।