
श्री सिंह भावुक होते हुए कहा कि मेरे बडे भाई दलवीर सिंह ने जितना मुझे स्नेह व सम्मान दिए हैं उसका मै ऋणी हूूं। हिमाद्री सिंह सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं मेरी बेटी के तुल्य है। श्री सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोडकर अपील किया है कि मेरे बडे भाई दलवीर सिंह एवं भाभी राजेश नंदिनी सिंह के न रहजाने के बाद हिमाद्री सिंह बेटी हम सबकी लाडली है उसे विजयश्री दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुट जायें।
श्री सिंह ने कहा कि मैं बीमार हॅू, विगत एक माह से भोपाल में था, पूरी कांग्रेस कमेटी संसदीय क्षेत्र में आ चुकी है। मेरी स्थिति यहां आने लायक नहीं थी लेकिन पचौरी जी ने मेरे साथ एक डॉक्टर लेकर आये हैं। मैं अधिक से अधिक समय देकर हिमाद्री बेटी का प्रचार कर आशीर्वाद मागूंगा। श्री सिंह ने कहा कि हिमाद्री बेटी की विजय होने से कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ मेरी सबसे बडी विजय होगी।
इसके अलावा पूर्व मंत्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति,पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल, सईद अहमद, रजनीश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित कर हिमाद्री सिंह के पक्ष में मतदान कर विजय दिलाने की अपील किए।