
ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली बच्ची का इसी साल जनवरी से यौन शोषण शोषण शुरू हो गया था। आरोपी कौन है, मासूम बता नहीं पाई है परंतु वह इतनी डरी हुई थी कि उसने कभी परिवारजनों से कुछ नहीं किया। बस स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों ने इसे नजर अंदाज कर दिया। कुछ दिनों पहले उसने स्कूल जाने से साफ इंकार कर दिया। घरवालों ने जब जबर्दस्ती उसे स्कूल भेजने की कोशिश की तो उसने सारी आपबीती सुना दी।
परिवारजन भी लोकलाज के डर से चुप रहे। फिर मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा। परिवार वालों ने अपने स्तर पर मेडिकल भी कराया और अंतत: पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी सीनियर छात्र हैं या स्कूल स्टाफ में से कोई और, फिलहाल कहा नहीं जा सकता।