
भाषण दे रहे ट्रंप को सुरक्षा बलों ने तुरंत स्टेज से हटा दिया। हालांकि संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। पहले खबर आई थी कि ट्रंप की रैली में घुसे संदिग्ध के पास बंदूक है, हालांकि तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ नहीं मिला।
अमेरिकी चुनाव को 48 घंटे बाकी हैं। ऐसे में ट्रंप ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और दोनों ही उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि आतंकी संगठन अलकायदा अमेरिकी चुनाव से आस-पास आतंकी हमला कर सकता है। हालांकि अमेरिका का कहना है कि वो किसी भी खतरे को लेकर सचेत है।