बांग्लादेश: 6 हिंदुओं के घर जलाए, 2 मंदिर तबाह कर दिए

ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमले लगातार जारी हैं। दीपावली की रात भी हिंदुओं पर हमला हुआ था। इस्लाम के नाम पर हिंदुओं क 20 घर जला दिए गए थे। 15 मंदिरों को तोड़ दिया गया था। अब 6 घर जला दिए गए और 2 मंदिर तबाह कर दिए। मानवाधिकार आयोग भी कह चुका है कि यह कार्रवाई हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही है। ताजा घटना ब्राह्मणबरिहा जिले में शुक्रवार की है। 

एक पुलिस अफसर ने बताया कि हिंदुओं के घरों में आग लगाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मंदिरों पर हमले के बाद कई हिंदू परिवारों के घर छोड़कर जाने की खबरें हैं। शुक्रवार के बाद से इलाके में तनाव है। इससे पहले, 30 अक्टूबर यानी ठीक दिवाली के दिन भी इसी इलाके में हिंदुओं पर हमला हुआ था। उस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है। 

एसपी मिजानुर रहमान ने बताया कि हिंदुओं पर हमले की पिछली दोनों घटनाओं के बाद 44 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। ढाका के शाहबाग चौक में कई हिंदुओं ने शनिवार को रैली निकाली और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रैली में शामिल हुए हिंदुओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि शाहबाग इलाके में ट्रैफिक डेढ़ घंटे तक थमा रहा। प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी महबुल अलम हनीफ को कार से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया। हिंदुओं के सपोर्ट में कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी नेशनल प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नरसिनगर में हिंदुओं पर हुए हमलों को बढ़ाचढ़ाकर पेश करने का जर्नलिस्टों पर आरोप लगाने वाले एक मंत्री को भी बर्खास्त किया जाए।
( आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!