लिपिक संवर्ग की महासमिति की बैठक संपन्न, नवंबर मे महापंचायत

भोपाल। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक दिनांक 12/11/2016 को तुलसीनगर, भोपाल के संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। महासमिति की बैठक में माननीय शिव चौबे जी, माननीय महेंद्र शर्मा जी, आदरणीय अनिल वाजपेयी जी, लिपिक संरक्षक आदरणीय सुधीर नायक जी एवं सहसंरक्षक आदरणीय सुभाष वर्मा जी, मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष आदरणीय मनोज वाजपेयी जी एवं सभी जिले से आये जिला अध्यक्ष तथा समस्त लिपिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 

बैठक में मुख्यरुप से लिपिक संवर्ग की 1981 से लगातार चली आ रही वेतन विसंगति पर बृहद चर्चा हुई जो पूरी तरह से सफल रही साथ ही अन्य 21 विसंगतियों के निराकरण कराने का भी संघ के पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लिपिक महापंचायत 2 मे भी चर्चा हुई जिसमें हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी का सम्मान समारोह किया जायेगा एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के लिपिको के हितों के लिये "वेतन विसंगति" दूर करने हेतु अधिकारिक घोषणा आदेश किया जावेगा, जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 40से 50 हजार लिपिक साथियों के आने की उम्मीद है जो कि संभवतः इसी माह नवंबर महीने मे होने वाली है। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!