बमबारी से सहमे पाकिस्तान ने 2 दिन से एक भी गोली चलाई

नईदिल्ली। भारतीय सैनिक का शव क्षतविक्षत करने के बाद भारत की ओर से पाकिस्तानी सीमा में घुसकर की गई बमबारी के बाद अब पाकिस्तान सहम गया है। 2 दिन से पाकिस्तान ने सीमा पर एक भी गोली नहीं चलाई है। पणजी में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो दिनों से सीमा पार से होने वाली गोलीबारी थम गई है, क्योंकि दुश्मन पलटवार को महसूस कर रहा है।

पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की बातचीत का अनुरोध किए जाने की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कायराना हरकतें जारी थीं, जिस पर हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पर कड़ा पलटवार किया। उनके हमलों पर हमारा पलटवार करारा था।'

गोवा के संखलिम गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, परसों हमें उनकी तरफ से फोन आया, जिसमें पलटवार रोकने का अनुरोध किया गया। हमने उनसे कहा कि हमें (पलटवार) रोकने में कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि हमें इसमें दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें भी ये सब रोकना होगा। पिछले दो दिन से सीमा पार से गोलीबारी थम गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!