सबको 25 हजार स्कॉलरशिप मिली मुझे 5600 रुपये दी गई

आदरणीय संपादक महोदय (भोपाल समाचार), सादर प्रणाम
मैं आपके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश के मुख्य सचिव, सी.एम हेल्प लाइन के उच्चाधिकारीगण एवं आयुक्त आदिवासी विकास-श्रीमती दीपाली रस्तोगी जी से अपनी समस्या को इस आशा के साथ पुनः प्रेषित कर रहा हूँ की आप महानुभावों द्वारा अवश्य ही मेरी समस्या का शीघ्र व सही निराकरण कराकर मुझे न्याय दिलाया जाएगा मेरी समस्या का विवरण इस प्रकार है।

मैंने मार्च 2011 में झाबुआ जिले के अशासकीय पद्म कालेज आफ एजुकेशन में बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। जिस हेतु मैंने एम्.पी.ऑनलाइन की ट्रांजेक्शन आईडी के द्वारा रुपये 5000 एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रामपुर बघेलान की डीडी क्रमांक 709499 दिनाक 03 /03 /2011 से 20000 रुपये, इस प्रकार कुल 25000 रुपये की शिक्षण शुल्क संस्था द्वारा मुझसे ली गई है। किन्तु मुझे छात्रवृत्ति मात्र 5600 रुपये दी गई जबकि उसी पाठ्यक्रम उसी शिक्षण सत्र, उसी शिक्षण शुल्क, अशासकीय संस्था, हितग्राही के मेरी ही जाती वर्ग एवं मेरे ही आय वर्ग से तालुकात होने पर अन्य जिलों में शिक्षण शुल्क के समानांतर 25000 रुपये की छत्रिवृत्ति है जबकि सभी शर्तें सामान होने पर भी मुझे 5600 रुपये छात्रवृत्ति दी गई है जबकि शिक्षण शुल्क के रूप में संस्था 25000 रुपये जमा कराया था.

महोदय मैंने इस सम्बन्ध में सीएम न. 341311, 87780, एवं 2566799 किन्तु मुझे आज तक उचित न्याय नहीं मिल पाया बार बार मेरे शिकायत निराकरण कर मुझे गुमराह किया जाता है मैं आप सब से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मेरी शेष 20,000 रुपये छात्रवृत्ति दिलाने की महान कृपा जाए। 

प्रार्थी
शिव ललन कुशवाहा पिता श्रीमंगलप्रसाद
ग्राम गड़ौली, पोस्ट अमरपाटन ,
जिला सतना मध्य प्रदेश 
मो.  9993118685 / 9893608273

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !