बेटी की शादी के लिए बैंक ने 2.5 लाख नहीं दिए, ट्रेक के आगे कूदकर मर गया

नईदिल्ली। नोटबंदी से परेशान एक युवक ने बैंक से रुपए नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को ट्रेन के आगे आकर जान देने की कोशिश की. रैवासा के रहने वाले रमेश की बेटी की शादी आठ दिसम्बर को है. रमेश का अपने गांव रैवासा के राजस्थान ग्रामीण बैंक मे खाता होने के बाद उसे रुपए नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण उसने शुक्रवार को सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर जान देने की कोशिश की.

ट्रेन के आगे आने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल रमेश को कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र दीक्षित और उघोग नगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और रमेश के बयान लिए.

वहीं उद्योग नगर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पिड़ित के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाते में करीब डेढ़ लाख रुपए होने के बाद भी रमेश को बैंक से पैसे नही मिल पा रहे थे और वह रोज बैंक में जाकर वापस आ रहा था. पैसे नहीं मिलने के चलते वो अवसाद मे आ गया था.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !