
पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां बलात्कार होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला की शिकायत के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अरविंद जिंदल दो साल से उसका इलाज कर रहा था। उन्होंने बताया कि जिंदल ने उन्हें एक एनजीओ में नौकरी दिलाने का वादा किया था और शुक्रवार को फोन इस संबंध में चर्चा करने के लिए द्वारका मिलने के लिए बुलाया था। पुलिस ने कहा कि द्वारका में मिलने पहुंची महिला को आरोपी डॉक्टर एक फ्लैट में ले गया और उसके बाद रेप किया। डॉक्टर अपने परिवार के साथ गुडगांव में रहता है। जिस अस्पताल में डॉक्टर काम करता है उसकी ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।