
शनिवार को इंदौर समिट में भाग लेने के बाद बाबा रामदेव भोपाल पहुंचे और यहां से चिकलौद गए। यहां उन्होंने वह जमीन देखी। यहां वे प्रॉपर्टी की देखरेख कर रहे आजम खान से 10 मिनट के लिए मिले। दो साल पहले तक अभिनेता सैफ अली खान इस संपत्ति को देखने आते रहे हैं। पटौदी की कोठी फिल्म जगत में बेहद मशहूर रही है।
पहले जमीन फिल्म सिटी को देने के लिए किए जा रहे थे प्रयास
रामदेव शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे चिकलोद के पास स्थित सरकारी जमीन देखने पहुंचे। यहां पर औद्योगिक इकाई लगाने के लिए रामदेव को प्रदेश सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर करीब 1100 एकड़ जमीन है। इससे पहले फिल्म सिटी के लिए देने के प्रयास हुए थे, लेकिन अब सरकार यहां पर निवेशकों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। इसी उद्देश्य से रामदेव यहां पर उक्त जमीन को देखने के लिए आए थे।
किसान का बेटा हूं, किसानों को फायदा पहुंचाउंगा
रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में हम जिस कार्य को करने जा रहे हैं, उससे यहां के दस हजार किसानों को पहले चरण में सीधा लाभ मिलेगा। मैं यहां कोई उद्योग लगाने नहीं आया हूं, किसान का बेटा हूं, पतंजलि के माध्यम से किसानों को फायदा पहुंचाने के संकल्प के साथ यहां बड़ी एक्टिविटी के साथ आया हूं।