स्वयं सेवकों के स्वागत में करबद्ध था भोपाल

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा पथ संचलन रविवार को लाल परेड ग्राउंड से निकाला गया। इस दौरान अन्य वाहनों की आवाजाही लालपरेड मैदान और कंट्रोल रूम के आसपास बंद रही। पहली बार फुलपेंट के साथ नए गणवेश में पथ संचलन निकाला, जिसका शहर के कई चौक-चौराहों पर शानदार स्वागत किया गया।

भोपाल विभाग के संघ चालक अनिल तामडू ने बताया कि संचलन से पहले मध्यक्षेत्र के शारीरिक प्रमुख प्रवीण गुप्त ने स्वयंसेवकों को लाल परेड ग्राउंड पर संबोधित किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर एयर मार्शल ऑफिसर इन कमांड वीके वर्मा भी मौजूद रहे।

दोबारा मंगवाए गए थे गणेवश
भोपाल विभाग में शनिवार को गणवेश खत्म हो गए थे। इसके बाद दिल्ली से 10 हजार गणवेश और बुलवाए गए थे। स्वयंसेवकों की भारी संख्या व गणवेश की डिमांड को देखते हुए लाल परेड ग्राउंड पर ही एक बिक्री काउंटर खोला गया था।

प्रथम पथ संचलन
लाल परेड ग्राउंड के प्रबंध द्वार से शब्बन चौराहा, सेट फ्रासिंस स्कूल रोड, जिंसी, चिकलोद रोड, गुरुद्वारे के बगल से दाहिनी ओर, बरखेड़ी पुलिस चौकी चौराहा, पुल पातरा, भारत टॉकीज चौराहा, तलैया चौराहा, पुल पुख्ता तिराहा, लिली टॉकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड।

द्वितीय पथ संचलन
लाल परेड ग्राउंड के शौर्य द्वार से प्रारंभ होकर पीएचक्यू तिराहा, लिली चौराहा, काली मंदिर तलैया, बुधवारा चौराहा, ऊपरी रोड से इतवारा, जैन मंदिर रोड से मंगलवारा थाना तिराहा, छावनी रोड, भारत टॉकीज चौराहा, लिली चौराहा, विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !