संघ प्रचारक पिटाई कांड: बालाघाट आईजी/एसपी हटाए गए

भोपाल। जैसी की उम्मीद की जा रही थी वही हुआ। अंतत: बालाघाट प्रचारक मारपीट कांड में आईजी और एसपी को हटा दिया गया। बालाघाट में चल रही पॉलिटिकल गुटबाजी के चलते हुए इस घटनाक्रम में यह संभावना शुरू से ही जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वदेश लौटते ही एसपी असित यादव का फैसला हो जाएगा। 

राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक, डीसी सागर की जगह अब जी. जर्नादन को बालाघाट रेंज का नया आईजी बनाया गया हैं। वहीं, असित यादव को भी हटा दिया गया हैं। उनकी जगह जबलपुर में विशेष पुलिस शाखा के एसपी अमित सांघी को जिले का प्रभार सौपा गया हैं। 

शिवराज सरकार ने आईपीएस डीसी सागर को भोपाल बुला लिया है। यहां उन्हें पीएचक्यू में 'योजना' का काम दिया गया है जबकि असित यादव को 13वीं ​बटालियन, ग्वालियर भेज दिया गया है। इनके अलावा चंद्रशेखर सोलंकी जिन्हे पहले 13वीं बटालियन भेजा गया था उन्हें वापस भोपाल बुला लिया गया है। राज्य पुलिस सेवा के आशीष खरे एडिशनल एसपी जबलपुर से जोनल पुलिस अधीक्षक, जबलपुर बनाया गया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !