
बताया जा रहा है कि दीपावली के नजदीक आते ही भोपाल ट्रेवल्स से बुक होकर जाने वाली बसों का प्रति सीट किराया 25 प्रतिशत से लेकर डबल तक कर दिया गया है। जैसे जैसे बसों में सीटें कम होती जा रहीं हैं, किराया बढ़ता जा रहा है। बसों में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम का कोई नियम नहीं है, बावजूद किराया ठीक उसी प्रकार बढ़ रहा है जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों में बढ़ता है।
इस मामले में भोपाल ट्रेवल्स से चर्चा करने का प्रयास किया गया परंतु 8602229036 की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। आरटीआई कार्यकर्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने इस मामले की शिकायत परिवहन मंत्रालय से की है। देखते हैं यात्रियों के साथ चल रही खुली लूट में सरकार कोई मदद कर पाती है या नहीं।