घर बैठे बिना इंटरनेट ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक

क्या आप जानते हैं कि बिना रेलवे स्टेशन गए और बिना इंटरनेट के भी ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। रेलवे ऐसी कई सुविधाएं अपने यात्रियों को देती है जिनके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं होती है। अपने मोबाइल से एक एसएमएस कर भी ट्रेन का टिकट बुक किया जा सकता है और इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती है। इसके लिए मैसेज भेजने पर आपको केवल तीन रुपए का शुल्क लगेगा और आपकी मनचाही ट्रेन टिकट बुक हो जाएगी।

आइए जानते हैं कैसे केवल एक एसएमएस से ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं।
अपने मोबाइल नंबर से 139 पर मैसेज भेजना होगा। आपको बता दें कि इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए एक बार में 6 यात्रियों की टिकट बुक करवाई जा सकती है।

टिकट बुक करने के लिए 139 पर BOOK<TravelDate(DDMM)>(upto 6 passengers) मैसेज करें। जो भी आपकी डिटेल्स हैं।
अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें ट्रांजेक्शन आईडी, टिकट अमाउंट और सीट का जिक्र होगा।
टिकट का शुल्क अदा करने के लिए IMPS भेजने के लिए कहा जाएगा। टिकट का मोबाइल पेमेंट करते समय IMPS मेथड इस्तेमाल करता है। आईआरसीटीसी यूजर आईडी ही आपका आईआरसीटीसी यूजर नेम होगा।
डिटेल्स वेरिफाई होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा। इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
सफर करते समय मोबाइल में ये एसएमएस होना चाहिए। इसके प्रिंट आउट की कोई जरूरत नहीं है।
आप चाहें तो 139 पर CAN भेजकर टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएनआर नंबर और आईआरसीटीसी यूजर आईडी भी डालना होगा।
मोबाइल से टिकट बुक कराने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होना जरूरी है।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि आईआरसीटीसी और इंटरनेट बैंकिंग में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
इस तरह से टिकट बुक कराने से पहले जांच लें कि बैंक आईएमपीएस सपोर्ट करता है या नहीं। यदि बैंक इसे सपोर्ट नहीं करता है तो रिक्वेस्ट करनी होगी।
बैंक से मिले हुए एमएमआईडी और वन टाइम पासवर्ड नोट करते रख लें क्योंकि इन्हीं नंबर्स से ही टिकट बुक होगी।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !