
जानकारी के अनुसार, जिले के नगझर में नेशनल हाईवे से लगे एक कुएं में शव मिलने की सूचना मिली थी। इस आधार पर बंडोल पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त एएसआई हीरा सिंह बैस के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया है कि हीरा सिंह बैस रोज की तरह वर्दी पहनकर घर से निकले थे। ऐसे में कुछ ही देर बाद कुएं में उनके शव मिलना मामले को संदिग्ध बना रहा है। लोकल पुलिस इसे सुसाइड केस बताकर बात को शांत करने की कोशिश कर रही है।
एसपी एके पांडे ने बताया कि, सुबह करीब पौन दस बजे हीरा सिंह की एसआई कुशवाह से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने एसआई को बताया था कि वह रिश्तेदार की गमी में जा रहे है और फिर आकर कंट्रोल रूम का कामकाज देखेंगे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।