मप्र पुलिस में 6250 भर्तियां | MP Police Job 2016

भोपाल। पुलिस बल की कमी दूर करने प्रदेश सरकार सवा छह हजार जवानों और अफसरों की भर्ती करेगी। इसमें ज्यादातर पद सिपाही स्तर के होंगे। गृह विभाग इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है, वहीं प्राकृतिक आपदा में कुम्हार के ईंट-भट्टों और बर्तनों को होने वाले नुकसान पर सरकार राहत देगी। इसके लिए राजस्व सहायता नियमों में बदलाव किया जाएगा।

आगामी कैबिनेट बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरके माथुर को मुख्यमंत्री के ओएसडी के तौर पर संविदा नियुक्ति देने का मामला लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पुलिस बल में वृद्धि के लिए कैबिनेट से 6 हजार 250 पद स्वीकृत कराए जाएंगे।

इसके अलावा निवेश संवर्धन के आवेदनों के निपटारे की समयसीमा नए सिरे से तय की जाएगी। कटनी में लॉजिस्टिक हब की स्थापना, स्थायी पट्टे पर आवंटित जमीन को वापस करने पर प्रीमियम लौटाने, ग्वालियर में राजस्व कार्यालयों के लिए एक जगह पर बिल्डिंग बनाने सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में विचार किया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!