परिवहन विभाग में महत्वपूर्ण तबादले | RTO Transfer List 2016

भोपाल। परिवहन विभाग ने अपने 26 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में टीआई एवं एसआई रेंक के अधिकारी शामिल हैं। ज्यादातर अधिकारी फील्ड से आॅफिस एवं आॅफिस से फील्ड में बदले गए हैं। 

ये रही लिस्ट
  1. आरटीओ टीआई अजीत बाथम चैक पोस्ट चिरूला से श्योपुर प्रभारी 
  2. टीआई आरके स्वर्णकार को प्रभारी कार्यालय श्योपुर से चैक पोस्ट चिरूला
  3. योगेन्द्र राणा कार्यालय उज्जैन से चैक पोस्ट सेंधवा, 
  4. किशोर सिंह बघेल को चैक पोस्ट सेंधवा से उड़न दस्ता इंदौर, 
  5. पहलवान सिंह भिलाला को चैक पोस्ट मालथौन से प्रभारी कार्यालय बालाघाट, 
  6. राजेन्द्र पाटीदार चैक पोस्ट सोयत से प्रभारी कार्यालय रतलाम, 
  7. बीरेन्द्र सिंह यादव को कार्यालय रतलाम से चैक पोस्ट पिटोल, 
  8. विवेक दांते को चैक पोस्ट मुल्ताई से प्रभारी कार्यालय गुना, 
  9. गिरिजेश वर्मा को चैक पोस्ट पिटोल से कार्यालय भोपाल, 
  10. देवचंद्र शाक्य को चैक पोस्ट अदनानाका से प्रभारी कार्यालय सिंगरौली, 
  11. अलीम खान को कार्यालय सिंगरौली से चैक पोस्ट चाकघाट, 
  12. विनोद श्रीवास्तव को चैक पोस्ट चाकघाट से उड़न दस्ता सागर, 
  13. कालीचरण अग्निहोत्री को कार्यालय गुना से प्रभारी कार्यालय राजगढ़, 
  14. अजय मार्को को चैक पोस्ट खिलचीपुर से प्रभारी कार्यालय नरसिंहपुर, 
  15. जगदीश मीणा को कार्यालय राजगढ़ से चैक पोस्ट मुल्ताई 


  1. आरटीओ एसआई केपी शर्मा उड़न दस्ता उज्जैन से प्रभारी चैक पोस्ट कैमाहा, 
  2. केडी शुक्ला प्रभारी चैक पोस्ट मौरवा से प्रभारी चैक पोस्ट हनुमना, 
  3. श्रीमान सिंह को कार्यालय भोपाल से चैक पोस्ट चाकघाट, 
  4. आशुतोष सिंह को चैक पोस्ट चाकघाट से प्रभारी चैक पोस्ट मौरवा, 
  5. गंगा परिहार को कार्यालय भोपाल से चैक पोस्ट नयागांव, 
  6. अशोक मौर्य को कार्यालय ग्वालियर से प्रभारी चैक पोस्ट अदनानाका, 
  7. केजी पांडे को भोपाल से प्रभारी चैक पोस्ट पहाड़ीबंधा, 
  8. सीताराम डबरिया को प्रभारी चैक पोस्ट पहाड़ीबंधा से उज्जैन 
  9. रज्जन सिंह यादव को चैक पोस्ट कैमाहा से भोपाल भेजा गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!