
खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे पुलिस गश्त पर थी तभी उन्हें भोंरी बायपास स्थित जीओबी पब खुला मिला। अंदर करीब 20 कपल्स भी थे। सभी नशे में टल्ली और आपत्तिजनक स्थिति में थे लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया। इस पार्टी की सूचना जीओबी की तरफ से लोगों को रात 12 बजे दी गई थी। लोगों को कुछ स्पेशल के लिए फटाफट बुलाया गया था। यह बार सारी रात चलने वाली पार्टियों के लिए ही पहचाना जाता है।
पुलिस ने पब से 21 शराब की भरी बोतल और 19 खाली बोतले जब्त की है। आपकों बता दें की पब को 11 बजे तक खुले रखने की ही परमिशन है लेकिन इसके बाद भी पब के मालिक निलय और चेतन पटेल अवैध रूप से पब को देर रात तक खुला रखते थे। पुलिस ने इस मामले में पब के मैनेजर भूनेश्वर कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।