
दरअसल भाजपा नेता मूरित राम साहू पर जिंदा बहू ममता साहू का फर्जी दस्तावेज से मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर मृतक पुत्र शशिकांत साहू की बीमा एक करोड़ पांच लाख रुपए का क्लेम आहरण का आरोप है।
चार महीने पहले सिटी कोतवाली थाना में बहू के कोर्ट में लगाए परिवाद पर भाजपा नेता मूर्ति राम साहू, पत्नी लता साहू सहित कुल सात लोगों पर धोखाधड़ी और कूटरचना का अपराध दर्ज हुआ था। आरोपी मूरित राम साहू की पत्नी को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुका है और पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।