
हाथियों को खदेड़ने आए ये अफसर ऐसे हैं जिन्हें नाला पार करते समय अपना जूता और पैंट गंदा होने की चिंता सताने लगती है। आपको बता दें कि 6 सितम्बर को गुडरूडीह में हाथी के पहले से एक ग्रामीण घायल हो गया था।
साहेब बाबूओं के इस हरकत की तस्वीर आब वायरल हो गई है। ग्रामीण जहां वन अमले पर महज उपस्थिति मात्र का आरोप लगा रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधाय़क विमल चोपड़ा इस गलती को त्रुटि बताते हुए अधिकारियों को जनता का सेवक होने का ख्याल रखने की बात कह रहे हैं।