
जानकारी के मुताबिक, घटना होशंगबाद जिले के पिपरिया शहर में हुई। एसपी का ड्राइवर अनिल सिंह सरकारी काम से भोपाल गया था एवं मंगलवार को वापस लौट रहा था। पिपरिया में खाना खाने के लिए वो ढाबे पर गया। इस दौरान उसने अपनी 9 एमएम सर्विस पिस्टल गाड़ी में ही रख दी। कुछ देर के बाद जब वापस लौटा तो उसे पिस्टल गायब मिली।
अनिल सिंह ने कार में पिस्टल को हर जगह ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिली। इसकी सूचना उसने तुरंत एसपी को दी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पिस्टल के यूं गायब होने से इस मामले को चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है।