
डौकी निवासी 18 वर्षीय युवती गुरुवार रात घर के बाहर खड़ी थी, तभी कस्बे का सलमान पुत्र गुड्डू पहुंचा और मोबाइल पर युवती को अश्लील फिल्म दिखाने लगा। भागकर युवती घर पहुंची और पिता को बताया। पिता ने आरोपी युवक को डांटकर भगा दिया। दो घंटे बाद सलमान पिता गुड्डू और दो भाइयों शाहरुख व लुक्का के साथ आया और घर के बाहर सोते युवती के पिता पर हमला बोल दिया।
इसके बाद उसे उठाकर अपने घर के अंदर ले गए। हाथ बांधकर लाठी-डंडों से पीटा। आरोप है कि प्लास से खाल भी खींची। इसके बाद रात में ही आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर फेंक गए। शुक्रवार सुबह मामले का पता चलने पर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हिदूवादी संगठनों के लोग उन्हें लेकर डौकी थाने पहुंचे और तहरीर दिलाई। थानाध्यक्ष श्यामसिंह पीलवान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।