
रुस्तम परिसर पुलिस क्वार्टर में रहने वाले 30 वर्षीय नवीन तिरानी प्लाईवुड व्यापारी हैं। रविवार सुबह उन्हें फुफेरे भाई संजय ने अपने साथ हुए एक हादसे की सूचना दी। दोस्त सुदीप बनर्जी के मुताबिक ये सुनकर नवीन तुरंत संजय के पास पहुंच गए। रेडक्रॉस अस्पताल में इलाज कराने के बाद संजय को लेकर वे शाहपुरा स्थित घर जा रहे थे।
नवीन बाइक से थे, जबकि संजय ऑटो में थे। मनीषा मार्केट के पास सूबेदार राधा यादव ने अपने सिपाही से नवीन को रोकने का इशारा किया। वे बचकर निकलने लगे तो सिपाही ने डंडा फेंककर नवीन के सिर पर मार दिया। इस हमले से नवीन के सिर से खून बहने लगा और वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद सूबेदार ने उन्हें समझाइश देते हुए ऑटो से निजी अस्पताल पहुंचवाया।