
पुलिस टीम ने लेहदरा नाके पर टीम ने एक मिनी बस पकड़ी तो ड्राइवर सुशील श्रीवास्तव बोला- बस मंत्री जी की है। नाम पूछने पर उसने प्रदेश के राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता का नाम लिया। उसने बताया यह बस भोपाल से सागर चलती है। दरअसल लहदरा नाके पर सागर डीआईजी, एसपी सहित मोतीनगर थाने का पुलिस बल तैनात था। यहां से सफेद रंग की 24 सीटर मिनी बस को पकड़ा गया। बस में 9 सवारी ज्यादा थी।
आरटीओ मनोज तेहनगुरिया का कहना है कि इसमें 1500 रुपए प्रति सवारी के हिसाब से चालान काटा गया है लेकिन इस रूट पर 52 सीटर से कम की बस नहीं चलाई जा सकती। फिर यह बस चल कैसे रही थी।