
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह और राज्यमंत्री दीपक जोशी ने ये सम्मान शिक्षकों को प्रदान किए। इस अवसर पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि हर शिक्षक राष्ट्र निर्माता का तमगा खुद पर लगाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को अब जैकेट पहनकर पढाएंगे, यह जैकेट NIFT द्वारा डिजाइन करवाई जा रही है। मंत्री शाह ने कहा कि अगले वर्ष से हर जिले से एक शिक्षक का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।