
मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा अपने आरक्षक के साथ वारंटी को पकडऩे तरिहा गांव जा रहे थे। जब वे भोलगढ़ गांव पहुचे तो दो युवक शराब के नशे मे झूमते मिले। चौकी प्रभारी उन्हे रोक कर घर जाने की हिदायत देने के बाद वारंटी को पकडऩे चले गये जहां वारंटी नही मिला। चौकी प्रभारी लौट रहे थे तभी दोनो युवक राजू रमेश विश्वकर्मा व पवन विश्वकर्मा लाठी राड लेकर खड़े थे। जैसे ही पुलिस की मोटर सायकल उनके पास पहुची वे दोनो पर हमला कर दिया।
एकाएक हुए हमले पर चौकी प्रभारी सम्हल नही पाए और उनका हाथ टूट गया। हमले से बचने के लिए चौकी प्रभारी व आरक्षक गुरूप्रसाद मोटर साइकल को वहीं छोड़कर भागे। शराबियों ने थोड़ी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन जब वो नहीं मिले तो मोटर सायकल को पीटपीट कर चकना चूर कर दिया है। चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्र पैदल-पैदल पुलिस थाना चुरहट पहुचें। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 341, 353, 186, 506,332, 427का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बदमाश फरार हो गए हैं।