
राज्यपाल रामनरेश यादव को बुधवार को गार्ड ऑफ आॅनर के साथ विदाई दी गई। तबियत खराब होने के कारण वे एंबुलेंस से राजभवन पहुंचे और विदाई समारोह के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वे विशेष विमान द्वारा लखनऊ रवाना हो गए। गौरतलब है कि तबियत खराब होने के कारण राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
यादव की विदाई के बाद प्रदेश के नए राज्यपाल ओपी कोहली का गुजरात सरकार के स्टेट प्लेन से भोपाल आगमन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। कोहली को 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में गणमान्य नागरिकों समेत कोहली के परिजन भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।