क्या आप अध्यापकों के छठवें वेतनमान का आदेश खोजने की कृपा करें

प्रति,
संपादक महोदय
विषय: 10 माह से लापता अध्यापक संवर्ग का छठवें वेतनमान के आदेश को खोजने तथा सही जानकारी देने हेतु।

आदरणीय संपादक महोदय से निवेदन यह है कि दिनांक 24.12.2015 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने पित  की गंभीर बीमारी की अवस्था में लीलावती अस्पताल मुबई से प्रेस कॉन्फ्रेस कर 1.84 लाख अध्यापाकों छटवा वेतनमान एक जनवरी 2016 से देने की घोषणा की थी। जिससे बाद दिनांक 25.02.2016 आदेश क्रं.-एफ-04-113/2013/18-1 आदेश हुयें जिससें अनेक विसंगतियॉ थी। विरोध के बाद दिनांक 07.06.2016 को आदेश क्रं.-1-69/2015/20-1 आदेश स्थागित किया गया की सुधार योग है।

महोदय आपको ज्ञात होगा की दिनांक 24.12.2015 से माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापकों छाटवें वेतनमान देने की घोषाणायें 10-12 बार कर चुके हैं। जैसे-रंक्षाबंधन पर, शहडोल उप चुनाव पर, अलीराजपुर में प्रधानमंत्री के आगमन पर की गई हैं, परन्तु सुधार युक्त छठवें वेतनमान का आदेश लापता होे गया हैं।

महोदय अध्यापकों के छठवें वेतनमान के आदेश को खोजते हुये हमारे द्वारा पूछताछ की गई जिसमें अधिकारियों ने अंतिम जानकारी मुख्यंमंत्री निवास में होना बताया गया। महोदय प्रदेश के 2.84 लाख अध्यापकों की आपसे आशा हैं कि हमारे चिट्ठी को प्रकशित करें जिससे लापता हुआ अध्यापकों के छठवें वेतनमान का आदेश निश्चित पते एजुकेशन र्पोटल मध्य प्रदेश पर पहुच सके। तथा आपके प्रयास से सही जानकारी मिलें जिससे लापता हुयें आदेश के विरह में अपनी सुधबुध खो बैठे अध्यापकों में नई प्राण वायु का संचार हो सकें आपके आभारी रहेगें।

भवदीय
मोहन शर्मा
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
जिला-अध्यक्ष भोपाल
मो.नं.-9826634076

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !