बालाघाट आरएसएस कांड में एएसपी सस्पेंड, कलेक्टर/एसपी पर तलवार

भोपाल। बालाघाट के बैहर थाने में आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव की पिटाई के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 307 की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब एएसपी राजेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस कांड में कलेक्टर और एसपी को भी हटाया जा सकता है। 

मामला गंभीर हो गया है। ग्वालियर में कार्यसमिति की बैठक भी चल रही है। सीएम शिवराज सिंह फिलहाल ब्रिटेन में हैं, लौटाने के बाद बालाघाट कलेक्टर भरत यादव और एसपी असित यादव के बारे में फैसला हो सकता है। 

सुरेश ने सांसद ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। जिसकी शिकायत एक युवक ने थाने में की थी। इसके बाद पुलिस आरएसएस कार्यकाल में स्वयंसेवकों की बैठक में पहुंची और प्रचारक सुरेश यादव से मारपीट कर उन्हें थाने ले आई। आरोप है कि थाने में भी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था। वहीं डीजीपी ऋषि शुक्ला ने मामले की जांच बालाघाट आईजी डीसी सागर को सौंपी थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !