
बता दें, कि पंखुड़ी इस समय ओहिओ (अमेरिका) में हैं। पंखुड़ी ने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि वह समाजवादी पार्टी के मीडिया स्पोक्सपर्सन से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन वह अपने नेता अखिलेश यादव के साथ आगे काम करती रहेंगी।
पंखुड़ी ने लिखा कि वह युवा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई से आहत हैं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने लिखा कि वह भी हजारों युवाओं की तरह सीएम अखिलेश से प्रभावित होकर और उनके नेतृत्व में काम करने के लिए समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं।