
वाट्सएप तक सीमित लोकल विधायक
स्थानीय सत्तादल के विधायक का भी यही हाल है इन दिनों अनूपपुर विधायक सिर्फ वाट्सएप तक सीमित रह गई है। इन दिनों विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की लगातार सरकारी योजनाओं में जैसे स्कूलों में साइकिल वितरण व अन्य सामानों के वितरण में अपने लोगों से फोटो खींचकर वाट्सएप और फेसबुक में डाल रहे है। कारण स्थानीय विधायक का पत्रकारों के साथ तालमेल न होने से इन्हे सोशल मीडिया से काम चलाना पड़ रहा है।
सरकारी मीडिया माध्यमों पर डिपेंड मंत्री
ऐसे ही दौरे में आये कई मंत्रियों ने भी पत्रकारों से दूरी बनाकर अपना काम आनन फानन कर सरकारी मीडिया माध्यमों द्वारा खबरें पहुचाने का काम किया है। जनप्रतिनिधियों का पत्रकारों से दूरी बनाकर चलना यह अच्छे संकेत नही है। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश की पूरी सरकार उप चुनाव से डरी हुई है कि पत्रकार कहीं कोई विकास कार्य का मुद्दा न उठा दें। नही तो जवाब देना मुश्किल होगा।