
मोदी मंत्रीमंडल में कलराज मिश्र अकेले ऐसे मंत्री हैं जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। पिछले दिनों मप्र में मंत्रीमण्डल विस्तार के समय प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान मप्र के 2 दिग्गज मंत्री बाबूलाल गौर एवं सरताज सिंह के पास पहुंचे एवं उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा। नंदकुमार ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु होने के कारण इस्तीफा मांगा गया है। यह मामला काफी विवादों में रहा।
अब बनखेड़ी में संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे। मंत्री कलराज मिश्र ने खुलासा किया है कि भाजपा में ऐसा कोई फार्मूला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि होता तो मैं कैसे बचता। इसी के साथ अब यह सवाल सुर्खियों में आ गया कि फिर बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को हटाने के पीछे कारण क्या थे।