
जानकारी के अनुसार, शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के बंसी ट्रेड सेंटर के पास रहने वाला पंकज शर्मा सोमवार सुबह अपने घर से पिता का श्राद्ध कर निकला था। घर के नजदीक ही कुछ युवकों ने पंकज को घेर लिया और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। बताते हैं कि पंकज अपनी जान बचाने के लिए भागता रहा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर धारदार हथियारों से उस पर कई वार कर दिए।
परिजनों ने मोनू शर्मा नाम के युवक और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो पंकज ने दम तोड़ने के पहले अपनी बहन को मोनू का नाम बताया था। पंकज के पिता की आठ साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है परंतु आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।