भोपाल: भाजपा विधायक की सरपरस्ती में चल रहा अवैध लक्झरी रेस्टोरेंट गिराया

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा के आदेश पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह की सरपरस्ती में चल रहा एक अवैध रेस्टोरेंट 'फ्यूजन स्पाइस' गिरा दिया गया। यह रेस्टोरेंट गरीबों के दिए गए पट्टे की जमीन पर संचालित था। निगम की कार्रवाई को रोकने के लिए खुद विधायक मौके पर पहुंच गए थे लेकिन जब बात नहीं बनी तो धीरे से खिसक लिए। 

शनिवार सुबह नगरनिगम अमले से इस कार्रवाई की शुरूआत की। अतिक्रमण अमले के प्रभारी कमर शाकिब के नेतृत्व में अमला शाहपुरा पहुंचा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस बल बुला लिया गया था। जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली, तब तक एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम एमबी सिंह और सिटी प्लानर सुनीता सिंह भी मौजूद थे। 

अतिक्रमण अमले के पहुंचने की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह वहां पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी दवाब में आने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने विधायक के सामने दस्तावेज रख दिए। जब बात बनती नहीं दिखी तो सुरेन्द्र नाथ सिंह चुपचाप सरक लिए। जाते जाते बस इतना निवेदन कर गए कि रेस्टोरेंट संचालक को सामान निकालने का अवसर दे दिया जाए। 

क्यों हुई कार्रवाई 
कलियासोत डेम के निर्माण के चलते विस्थापित हुए 183 लोगों को शाहपुरा में पहाड़ी के निकट पट्टे दिए गए थे। राजेंद्र सिंह कुशवाह ने इनमें से तीन लोगों से अवैध तरीके से पट्टे खरीद लिए। बाद में कुछ और लोगों को मिलाकर तीन साल पहले यहां फ्यूजन स्पाइस नाम से रेस्टोरेंट बना लिया। इसकी शिकायत 2014 से लगातार हो रही थी। 31 जुलाई 2016 को महापौर आलोक शर्मा जब शाहपुरा से गुजर रहे थे, तब लोगों ने इसकी शिकायत उनसे की थी। इस पर मेयर अतिक्रमण के सामने कुर्सी डालकर बैठ गए थे। उन्होंने दस्तावेज देखने के बाद यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !