
शहडोल जिले के रहने वाले दिलीप चेलानी पूरे प्रदेशभर में घूमकर समाजसेवा करना चाहते है। इसके लिए उनके पास खुद का कोई वाहन नहीं है। चेलानी ने वाहन के लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को पत्र लिखकर चेलानी की मांग पूरी करने को कहा है।
तय नहीं कौन सा वाहन दें
मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय से आए इस पत्र को गंभीरता से लिया और गृह विभाग को चेलानी को वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अब गृह विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि चेलानी को किस तरह वाहन उपलब्ध कराया जाए। एक दिन चेलानी सीधे गृह विभाग में पीएम का पत्र लेकर भी वाहन लेने पहुंच गए थे। विभाग के अफसरों ने उन्हें जल्द ही इस संबंध में सूचित करने को कहा है।