
इस फोटो में दिखाई दे रहे दोनों पात्रों में एक हैं भागलपुर के मेयर दीपू भुवानिया एवं महिला का नाम डिप्टी मेयर प्रीति शेखर बताया गया है। इनके साथ मौजूद हैं अश्विनी जोशी, मोंटी एवं संघ-भाजपा के कई नेता।
अवसर था उरी हमले में मारे गए शहीदों की श्रृद्धांजलि का परंतु कार्यक्रम के दौरान कोई भी वरिष्ठ नेता गंभीर नहीं दिखाई दिया। ना तो उसके चेहरे पर शोक था और ना ही आक्रोश। वो तो बस हाथ में केण्डल थामे अपनी गुफ्तगू में मशगूल थे। अब सोशल मीडिया पर नेताओं की काफी खिंचाई हो रही है।