
इस प्रदर्शन की अगुवाई संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्म सिंह परमार ने की। इस मौके पर हजारों की संख्या में प्रदेशभर से सरपंच और उपसरपंच मौजूद थे। सरपंच और उपसरपंच प्रदेश सरकार से पंचायती अधिनियम के सभी अधिकारों को लागू करने और जिले में बंद सभी पंचायतों के विकास कार्यों को चालू कराने की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही पशु सेट निर्माण, ग्राम उदय से भारत उदय के लिए जो निर्णय लिए गए उन पर अभी अमल नहीं हुआ। मनरेगा के कार्यों को चालू करना, विधायक, सांसदों के मानदेय बढ़ाए गए, लेकिन सरपंचों के नही। विधवा, वृद्धा और विकलांगों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2000 रुपए किया जाए आदि 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।