
निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाने में ज्ञानेंद्र गहरवार उनके भाई अनिल सिंह सहित 12 अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। खनिज निरीक्षक ने बताया वे 1 सितंबर की शाम खेरवाखुर्द में जांच कर रहे थे। एक ट्रैक्टर को आईटीआई के समीप रोका तो आरोपियों ने घेरकर रॉड, लाठियों से पीटा। पट्टा के हाथ में फ्रैक्चर आया है। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के मुताबिक खनिज निरीक्षक से मारपीट करने पर ज्ञानेंद्र समेत अन्य पर केस दर्ज किया।
बता दें कि भाजपा नेता ना केवल रेत माफिया को संरक्षण दे रहे हैं बल्कि खुद भी रेत के अवैध कारोबार में शामिल हो गए हैं। दोनों नेताओं के अवैध रेत कारोबार की शिकायतें लंबे समय से मिल रहीं थीं। इनके अलावा भी कुछ भाजपाई दिग्गज हैं, जो इस काले धंधे में लगे हुए हैं।