झारखंड में भाजपा सरकार 5 रुपए में कराएगी भरपेट भोजन

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। जयललिता की केंटीन को सफलता का सूत्र मानते हुए मप्र शासित राज्यों में लागू किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार 10 रुपए में केवल गरीबों को भरपेट भोजन कराने की योजना बना रही है तो झारखंड में रघुवरदास सरकार ने 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने की तैयारी कर ली है। वो भी रेस्टोरेंट जैसे माहौल में।

मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत रेस्टोरेंट खोले जाएंगे जिसमें टेबल-कुर्सी भी होंगे, टाइल्स लगी दीवारें होंगी और पंखा के साथ तमाम सुविधाजनक इंतजाम भी। प्रत्येक केंद्र को 30-30 कुर्सियों और टेबल से सुसज्जित किया जाएगा ताकि होटलों एवं रेस्टोरेंटों की तरह ही गरीब मजदूर यहां पांच रुपये में भोजन कर सकें।

यह सब बदलाव आदर्श मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत किया जाएगा। यहां पहले से ही मुख्यमंत्री दाल-भात योजना चल रही है। बस बैठक व्यवस्था बदली जाएगी। सरकार की योजना है कि केंद्रों के माध्यम से रात को भी गरीबों को उसी दर पर भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रों में प्रतिदिन औसतन एक सौ लोग भोजन करते है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!