3जी फोन में 4जी सिम कैसे चलाएं | how to use 4g sim in 3g phone in Hindi

भोपाल। रिलायंस जिओ का क्रेज बाजार पर छाया हुआ है। हर कोई कम से कम 31 दिसम्बर तक ट्राई तो करना चाहता ही है लेकिन समस्या यह है कि 4जी सिमकार्ड 3जी फोन में कैसे चलाएं। तो आइए हम बताते हैं इसकी सबसे आसान ट्रिक: 

एक ऐसा मोबाइल एप है जिसके जरिए जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट चलाकर काम में लिया जा सकता है। इसके लिए केवल आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने हैं लेकिन आपके मोबाइल फ़ोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ऊपर के वर्जन होना चाहिए। साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से लैस होना चाहिए।

यदि आपके फोन में उपरोक्त तकनीकी क्षमताएं हैं तो केवल इतना करें
सबसे पहले एमटीके इंजिनियरिंग एप (MTK Engineering App) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है। 
इसके बाद इस एप को ओपन करें। 
यहां आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना हैं। 
इसके बाद एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। 
इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सलेक्ट करें। 
नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सलेक्ट करें। 
सेटिंग्स को सेव करके अपना मोबाइल फोन रीस्टार्ट करें। 
बस हो गया। अब मजा ​लीजिए 4जी का, अपने 3जी मोबाइल फोन में। 
एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !