
सुबह मृदुला ने बयान जारी किया, शाम तक यूपी पुलिस उनका कुत्ता ढूंढ लाई। भले ही यूपी की सड़कों पर रोज रेप होते रहें, परंतु व्हीआईपी की सेवा में यूपी की मित्र पुलिस कभी पीछे नहीं रहती।
यूपी पुलिस ने मृदुला कठेरिया के पालतू कुत्ते को दिल्ली में ढूंढ निकाला है। वो प्रीतमपुरा से बरामद किया गया है। चोरी हुए कुत्ते की शक्ल का एक और कुत्ता आगरा के बिजली घर से भी बरामद हुआ है। अब असली कुत्ता कौन है यह तो मृदुला कठेरिया ही बता पाएंगी। कठेरिया के प्रवक्ता शरद चौहान ने बताया कि कालू मिल गया है। वह आज रात तक आगरा आ जाएगा, उसे कोई दिल्ली में छोड़ गया था।