
नई दिल्ली। सीबीएसई ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए हुई नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट के दोनों चरणों का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले कहा जा रहा था कि यह रिजल्ट 17 अगस्त को घोषित हो सकता है लेकिन सीबीएसई ने एक दिन पहले ही इसे घोषित कर दिया है। नीट में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट नीट की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं।
पहली बार हुई इस परीक्षा में गुजरात के छात्र हेत शाह ने टॉप किया है। हेत को 720 में से 685 अंक मिले हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर उन्हीं के साथ पढ़ने वाले उड़ीसा एकांश गोयल और राजस्थान के निखिल बजिया का नाम है। यह तीनों छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार जो नतीजे आए हैं उनमें 4, 10, 661 छात्रों ने बाजी मारी है। अगर प्रतिशत में बात करें तो सामान्य श्रेणी से 50 प्रतिशत छात्र यानी 1,71,329 लाख छात्र, ओबीसी से 1,75, 226 लाख एससी से 15,710 और एसटी से 437 छात्र सफल हुए हैं।
परीक्षा में शामिल हुए 3, 37, 572 छात्रों में से 1, 83, 424 छात्र सफल हुए जबकि यहां भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 3, 93, 642 छात्राओं में से 2, 26, 042 लाख छात्राएं परीक्षा में पास हुई हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले NEET की वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/neet/neet_2016.htm पर जा कर नीट रिजल्ट को चुने। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां आप अपना रोल नंबर के अलावा जन्म तारीख डालें। दोनों जानकारियों डालते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
बता दें कि नीट के पहले फेज में 6 लाख छात्रों ने 1 मई को हुए नीट के पहले चरण में हिस्सा लिया था वहीं इसका दूसरा चरण 24 जुलाई को हुआ था जिसमें 4.75 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।