LIC कर्मचारी एव ऐजेंटों की हड़ताल 2 सितम्बर को

नईदिल्ली। एलआईसी कर्मचारी समान काम, समान वेतन, स्थायी भर्ती, न्यूनतम वेतन वृद्धि आदि मांगों के समर्थन में 2 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने में सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। एआईआईए अध्यक्ष रमेश मीणा, फेडरेशन के मणींद्र तिवारी, अरविंद सोनी ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई शुरू करके देशी विदेशी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और पूंजीपतियों को फलने फूलने का अवसर दे रही है तथा एलआईसी का निजीकरण करके लाखों अभिकर्ताओं, अधिकारीयों व कर्मचारियों का रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज एलआईसी के शानदार गौरवपूर्ण 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं यह सब अभिकर्ताओं, अधिकारीयों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है लेकिन रीड की हड्डी अभिकर्ताओं पर आए दिन नई नई शर्तें थोप थी है और उनका शोषण कर रही है। 

देश के ढांचा गत विकास में एलआईसी का महत्वपूर्ण योगदान केवल अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत, कर्मठता के कारण सम्भव हो पाया परन्तु आज तक अभिकर्ताओं की ना पेंशन ना ग्रेच्युटी ना सीपीएफ व ना ही अन्य नागरिक सुविधाएं लागू कि गई हैं। उन्होंने कहा कि 2 सितम्बर की सभी ट्रेड यूनियन्स के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल एतिहासिक होगी और अन्य यूनियन्स के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !