दलित ने की बराबरी तो पीट पीटकर मार डाला

पयागपुर/बहराइच। सार्वजनिक चौराहे पर बैठे दबंगों ने एक दलित को पीट पीटकर इसलिए मार डाला क्योंकि वो भी उसी स्थान पर आकर दबंगों के बराबर बैठ गया था। दबंगों ने पहले उसे वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन जब वो नहीं माना तो लाठियों से इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी शिवराम मिश्र आदि लोग मंगलवार की देर शाम वीरपुर चौराहे के एक चबूतरे पर बैठे थे। गांव का एक गरीब दलित कटुल्ले भी आकर उनके बगल में बैठ गया। उसके बराबर बैठने पर वहां मौजूद लोगों ने ऐतराज जताया। इस पर वहां मौजूद उसके रिश्तेदार 70 वर्षीय मोती ने आपत्ति की। जिससे चिढ़ कर शिवराम आदि ने लाठी से पीट कर मोती को लहूलुहान कर दिया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

मोती के पुत्र रामराज की तहरीर पर पुलिस ने शिवराम सहित तीन लोगों को नामजद कर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!