
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी शिवराम मिश्र आदि लोग मंगलवार की देर शाम वीरपुर चौराहे के एक चबूतरे पर बैठे थे। गांव का एक गरीब दलित कटुल्ले भी आकर उनके बगल में बैठ गया। उसके बराबर बैठने पर वहां मौजूद लोगों ने ऐतराज जताया। इस पर वहां मौजूद उसके रिश्तेदार 70 वर्षीय मोती ने आपत्ति की। जिससे चिढ़ कर शिवराम आदि ने लाठी से पीट कर मोती को लहूलुहान कर दिया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
मोती के पुत्र रामराज की तहरीर पर पुलिस ने शिवराम सहित तीन लोगों को नामजद कर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।