
गौरतलब है कि इसी महीने इससे पहले डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद नाडा ने नरसिंह पर अस्थायी बैन लगा दिया था। बैन हटने के बाद नरसिंह के पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक -2016 खेलों में हिस्सा लेने की संभावना बढ़ गई है।
रेसलर नरसिंह यादव के ओलंपिक में खेलने को लेकर रहस्य अब खत्म हो गया है। जब राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने अपना अहंम फैसला सोमवार को दे दिया है नाडा ने नरसिंह यादव पर लगे बैन को हटा दिया है। नाडा ने शुक्रवार को आठ घंटे तक चली सुनवाई के बाद फैसला सोमवार के लिए रोक लिया था। नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने कहा कि पैनल ने कई दस्तावेजों का अध्ययन कर फैसला रेसलर नरसिंह के पक्ष में सुनाया।
इससे पहले गड़बड़ी के आरोपों को साबित करने के लिये पर्याप्त सबूत नहीं होने के बावजूद रेसलर नरसिंह को उम्मीद थी कि नाडा पैनल डोपिंग मामले में उचित फैसला देगा।