गैंगरेप पीड़िताओं से डॉक्टर ने किया बेतुका व्यवहार

बुलंदशहर। हाईवे पर डकैतों के हमले और गैंगरेप का शिकार हुईं पीड़ित मां बेटी की आपबीती सुना रही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने जो बताया उसे सुनकर आप भी कहेंगे कि क्या डॉक्टर के दिल में दर्द नहीं होता। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि सोमवार सुबह जब वो पीड़ित से मिलने गईं तो उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया तो डॉक्टर ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। रेखा शर्मा ने बताया कि डॉक्टर पीड़ितों के प्रति बहुत असंवेदनशील थी। 
दूर से कर रही थी जांच
रेखा शर्मा को पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब वो जांच कराने गईं तो डॉक्टर ने उन्हें छुआ तक नहीं और उसने दूर से उनकी जांच की। पीड़ितों ने बताया कि डॉक्टर पहले उनकी जांच करने को ही तैयार नहीं थी। 

डॉक्टर को भेजा समन
गैंगरेप पीड़ितों से डॉक्टर की ऐसी बेरुखी पर महिला आयोग ने डॉक्टर को समन भेजा है। महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने बताया डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है कि उसने पीड़ितों से ऐसा व्यवहार क्यों किया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !